आपको और आपके परिवार को भक्ति और प्रेम से भरी गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

रिलीज डीड कैसे बनाये?

Posted by e-registery

जैसा की आज हमारा टाॅपिक रिलीज डीड बनाने का हैः-

Q-1 क्या हम आपकी वेब साईड के माध्यम से रिलीज डीड बना सकते है?
Ans- हाॅ आप  हमारी वेब साईड http://www.e-registry.in/ के माध्यम से आप आसानी से रिलीज डीड बना सकते है

Q-2 आपकी वेब साईड से रिलीज डीड बानने के लिये हमे क्या करना होगाः-

Ans- सबसे पहले हमारी वेब साईड को आपको विजिट करना होगा उसके पश्चात् आपको वेब साईड में सर्विसेज को चुनना होगा तथा उसमें रिलीज डीड को चूनना होगा तथा उसके पश्चात् किस प्रकार की रिलीज डीड आप करवाना चाहते है जैसे की आप कृषि भूमि की रिलीज डीड करवाना चाहते है, या आवासीय या वाणिज्यिक भूमि की रिलीज डीड करवाना चाहते है। जिस प्रकार की आप रिलीज डीड बनाना चाहते है उस प्रकार की रिलीज डीड की सर्विस आप हमारी वेब साईड पर चुन सकते है। तथा जिसे ही आप रिलीज डीड की कोई भी सर्विस चुनेगे आपको हमारी वेब साईड बेसिक रजिस्ट्रेशन पर लेकर जायेगी। तथा वहा आपको आपका नाम, मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि डालनी होगी, जैसे ही आप बैसिक रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करोगे तो आपके सामने एक एप्लीकेशन फार्म नजर आयेगा जिसमें आपको दिये गये सभी काॅलम भरने होगे। सभी काॅलम भरने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करेगे। आपको एक डाॅक्यूमेन्ट का प्रिव्यू दिखाई देगा जिसमें आपको द्वारा डाली गयी सारी जानकारी होगी, यदि आपको उक्त एप्लीकेशन फार्म में कुछ परिवर्तन करना हो तो आप ऐडिट बटन पर क्लिक करें, तथा जैसे ही आप एडिट बटन पर क्लिक करेगे। आपका एप्लीकेशन फार्म पुनः खुल जायेगा तथा जिसमें आप आसानी से परिवर्तन कर सकते है। तथा जब आपका एप्लीकेशन फार्म कम्पलीट हो जाये तो आपको हमारी साईड पेमेन्ट प्रोसस के लिये पैटीएम वालेट पर लेकर जायेगी तथा जैसे ही पैटीएम के मायध्य से निर्धारित शूल्क अदा करेगे। तो आपको आपका दस्तावेज पैमेन्ट टाॅकन नम्बर के नीचे ही व्यू डाक्यूमेन्ट में दिखाई देगा। और इसके अलावा आप अपनी लाॅगिन आईडी के द्वारा ट्र्ेक स्टेटस के माध्यम से भी दस्तावेज प्राप्त कर सकेगे। 

Q-3 रिलीज डीड के लिये किन किन दस्तावेजो की आवश्यकता होती है?

Ans- रिलीज डीड के लिये निम्न प्रकार के दस्तावेजो की आवश्यकता होती जो कि निम्न प्रकार हैः-
1. जमाबन्दी, गिरदावरी, पट्टा, अन्य स्वामीत्व टाईटल को आपके पिता/माता/दादा/दादी के नाम से है। 
2. जिनकी विरासत की आप रिलीज डीड करवाना चाहते है उनका मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिश प्रमाण पत्र, या वारिश का शपथपत्र
3. रिलीजकर्ता के आधार कार्ड की फोटो प्रति व पासपोर्ट साईज फोटो
4. रिलीजग्रहिता के आधार कार्ड की फोटो प्रति व पासपोर्ट साईड फोटो।
5. 2 गवाह जिनके के आधार कार्ड की फोटो प्रति व पासपोर्ट साईड फोटो की आवश्यकता होती है। 
6. सभी को एक साथ पंजीयन विभाग में नियत समय पर उप-पंजियक यहां उपस्थित होना होता है। 

Previous Comments


wvyobculnc

11/12/2020 9:09:48 AM

markus

dSdQyl https://writemyessayforme.web.fc2.com#write

2/21/2021 6:46:47 PM

Merziuziy

oOtAc8 https://xnxxx.web.fc2.com/ xnxx

6/29/2021 2:29:27 PM

johnanz

write my essays writemyessayforme.web.fc2.com

7/23/2021 2:49:25 AM

johnanz

https://beeg.x.fc2.com/sitemap1.html https://beeg.x.fc2.com/sitemap2.html https://xnxxx.web.fc2.com/sitemap1.html https://xnxxx.web.fc2.com/sitemap2.html https://xvideoss.web.fc2.com/sitemap1.html https://xvideoss.web.fc2.com/sitemap2.html

8/3/2021 6:51:40 PM

johnanz

https://xvideoss.web.fc2.com/

8/3/2021 6:59:17 PM


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *